फतेहपुर। नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम धन्नापुर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को हटवाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर शीघ्र ही कब्जा मुक्त किए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह सभी उधन्नापुर वार्ड नं0 1 के निवासी हैं। ग्राम नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। गांव की पशुचर, ग्राम समाज, आबादी, खेल का मैदान, घूर के गड्ढे आदि जमीनों पर कुछ रसूखदार लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिससे गांव के लोगों के जानवर रास्ते में बंधे रहते हैं। जिस कारण तमाम अव्यवस्था व गन्दगी फैलती है। बताया कि वर्तमान में बारिश का समय चल रहा है ऐसे में गन्दगी की समस्या और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने सभी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को तत्काल हटवाए जाने की डीएम से गुहार लगाई। इस मौके पर नरपत, रामनरेश, हरीलाल, जगरूप, सुरेश, भरोसे, सोहन पाल, राम विशाल, राजा, चंदन, सोहन, बलराम, सूरज आदि मौजूद रहे।