Friday , April 4 2025

किसानो के निजी नलकूप में विद्युत मीटर लगाने के नाम पर कई सौ रुपए वसूली कत्तई बर्दाश्त नही …. अजय सोनी

कौशाम्बी।समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने किसानो के निजी नलकूप में विद्युत मीटर लगाने के नाम पर कई सौ रुपए की वसूली करने का आरोप लगाते हुए जिम्मेदारों से सवाल किया है कि इस वसूली का जिम्मेदार कौन है। साथ ही सवाल उठाया कि निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के साथ हो रहे इस तरह की आर्थिक शोषण पर विद्युत विभाग और जिला प्रशासन चुप क्यूं है। अजय सोनी ने विद्युत मीटर लगाने के नाम पर हो रही वसूली को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि इसे कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा और जिम्मेदारों से शिकायत की जाएगी एवं वसूली करने वालों पर कार्यवाही नही किए जाने पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।गौरतलब है कि इन दिनों कौशांबी जनपद के निजी नलकूपों मे विद्युत विभाग विद्युत मीटर लगवा रहा है। मीटर लगाने के नाम पर मीटर लगाने वाले प्राइवेट कर्मचारी कई सौ रुपए की नलकूप उपभोक्ताओं से वसूली करते हैं। इसे लेकर निजी नलकूप उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी है। इसी क्रम में गुरुवार को घाटमपुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत ग्राम उदहिन बुजुर्ग में किसान नेता अजय सोनी के निजी नलकूप में विद्युत मीटर लगाने वाले पहुंचे और मीटर लगाने के नाम पर तीन सौ रुपए की मांग की। रुपए नही देने पर नलकूप में मीटर लगाने से साफ मना कर दिया। इस संबंध में अजय सोनी ने जब ठेकेदार से बात कराने की मांग की तो मीटर लगाने वाले कर्मचारी ठेकेदार के प्रतिनिधि से बात करवाई। ठेकेदार के प्रतिनिधि ने भी बगैर तीन सौ रुपए के मीटर लगाने से इंकार कर दिया। इस पर अजय सोनी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत कौशांबी से फोन पर मीटर लगाने के नाम पर आर्थिक शोषण करने की शिकायत की। शिकायत करने के बाद भी बगैर तीन सौ रुपए के कर्मचारी मीटर लगाने को तैयार नहीं हुए। लिहाजा तीन सौ रुपए नगद देकर अजय सोनी को मीटर लगवाना पड़ा
विद्युत मीटर लगाने के नाम पर कई सौ रुपए की वसूली को लेकर अजय सोनी ने जिम्मेदारों से शिकायत करने एवं वसूली करने एवं करवाने वालों पर समुचित कार्यवाही करने की जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग से मांग की है। साथ ही कहा है कि मीटर लगाने के नाम पर हो रही वसूली कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी और अगर वसूली बंद न हुई तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर अजय सोनी के साथ दिलीप सोनकर, आशीष सोनकर, वकील अहमद,  इकरार अहमद आदि मौजूद रहे।