प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रविवार को यहां कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। विधायक मोना ने रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होनें पेयजल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे शुद्ध पीने के पानी की आपूर्ति को लेकर कार्यदायी संस्था को समयबद्धता के साथ गुणवत्ता के भी कडे निर्देश दिये। वहीं विधायक मोना ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए क्षेत्र मे जारी सडक तथा पेयजल व बिजली समेत विभिन्न विकास परियोजनाआंे के संचालन मे सहयोग मांगा। उन्होनें रामपुर खास को विकास के हर पटल पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की अगुवाई में मजबूत बनाए रखने का भी संकल्प जताया। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने दूध तथा खाद्यान्न सामग्रियों मे लगातार बढती मंहगाई को चिन्ताजनक बताते हुए केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों को इन असफलताओं पर भी आडे हाथ लिया। उन्होने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति के कमजोर होने तथा गरीब की जगह चुनिंदा पूंजीपति मित्रों का ज्यादा ख्याल रखने के कारण जनता मंहगाई और बेरोजगारी की असहनीय पीड़ा का दर्द झेल रही है। उन्होने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्योगों के साथ सरकारी क्षेत्र मे लगातार सेवा का अवसर घटने के कारण युवा भविष्य के प्रति इस समय कुंठा से परेशान हैं। वहीं किसानों की फसल जिस तरह से सिंचाई तथा बिजली के संसाधनो के अपर्याप्त होने एवं छुटटा मवेशियो से हो रहे नुकसान को लेकर किसान भी त्राहि त्राहि कर रहा है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि मेक इन इण्डिया का खोखला नारा लगा रही भाजपा की सरकार किसानों के संघर्ष व कुर्बानियों के बावजूद कृषि क्षेत्र मे फसल उत्पादन को लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी का कानून नही ले आने की जिद पर अडी है। इसके पूर्व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लखनसेनपुर में समाजसेवी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के संयोजन मे हो रही सामूहिक श्रीराम कथा मे भी शामिल हुई। पूरे हरिकिशुन में शिक्षक बृजेश द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर समाजसेविका शिवदुलारी द्विवेदी के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। विधायक मोना ने बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन कर महाशिवरात्रि पर होने वाले राष्ट्रीय एकता महोत्सव की प्रारंभिक तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख अमित सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, केडी मिश्र, भुवनेश्वर शुक्ल, हरिश्चंद्र सरोज, आनंद पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, संजय बघेल, आशुतोष मिश्र, रामबोध शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, सुनील त्रिपाठी, छोटे लाल सरोज, राजू पाण्डेय, नागेन्द्र सिंह, अल्लन खां आदि रहे।