- अधेड़ और युवक की पत्नी के बीच थे अवैध संबंध
रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर पुल के पास एक दुकान पर पान खाते समय अधेड़ को गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद से ऊंचाहार पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन पुलिस अधीक्षक की कार्यकुशलता से युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। गौरतलब है की दिन दहाड़े सरेआम गोली चलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गईं थी। ऊंचाहार कोतवाली पुलिस लगातार युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तार लिए गए युवक दिलीप कुमार ने पुलिस को बताया की मारे गए अधेड़ संभू यादव और युवक की पत्नी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। जिसको लेकर युवक खफा था और कई बार संभू यादव को रोका भी था लेकिन जब वह मानने को तैयार नहीं हुआ तो युवक ने अधेड़ को जान से मारने की ठान ली थी। और बुधवार को मनिरामपुर पुल के पास पान की दुकान पर रुके संभू यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर घटना को अंजान दिया। युवक पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।