Monday , December 23 2024

Raebareli News भाजपा नेता ने चौपाल लगाकर बताई सरकार की उपलब्धि, सुनी जनसमस्याएं

रिर्पोट: अविनाश पाण्डेय
मो 0:8400971792
Raebareli News,letest update
रायबरेली(अमर चेतना)भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के गौरा ब्लॉक के मेलथुआ,पुराना पुरवा,घूरी,थुलरई,गौरा खसपरी आदि गांवों में नुक्कड़ सभा एवं चौपाल लगाकर मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियां बताई एवं जनसमस्याएँ सुनी।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने गांव,गरीब,किसान,नौजवान सभी खुश हैं,गरीबों को पक्का मकान के साथ-साथ विद्युत कनेक्शन,गैस कनेक्शन,चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है।किसानों को किसान सम्मान निधि देकर मोदी जी ने सम्मानित करने का काम किया है।आज विश्व में भारत की अलग पहचान बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को मजबूत करने में लगी हैं,और उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में योगी जी काम कर रहे हैं  ।श्री सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सबको वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है।श्री सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसे पूरा करने का भरोसा दिलाया।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार विधानसभा को लोग चारागाह न समझें,यहां की जनता सिर्फ़ विकास चाहती है।जनता की सेवा करना हम सब का कर्तव्य है।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डीएन पाठक,मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,युवा नेता कलराज़ मिश्रा,हरिकेश सिंह,कोकिला सिंह,प्रधान अखिलेश यादव,प्रधान रामशंकर,प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम यादव,प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार,प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सविता,योगेंद्र सिंह,दीपक शर्मा,सुरेश तिवारी,राजेश मिश्रा,अनुराग कुमार,आदित्य सिंह,अभिषेक पांडे,भोला साहू,अनिल सिंह,बासुदेव शुक्ला,नरेंद्र सिंह,दिग्विजय सिंह,प्रेम कुमार,रहमुद्दीन,होरी लाल,राजेश सरोज,प्रदीप कुमार,राम सुमेर यादव,पंकज यादव,अमित सिंह,धर्मेंद्र बहादुर,अमित चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।