Thursday , December 19 2024

रायबरेली : खून से सना मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

रायबरेली। शिवगढ़ थाना के गुमावा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चंडी का पुरवा मजरे गुमावां में रविवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला है। शरीर पर चोट और गले में घाव के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है कि जौनपुर नहर ब्रांच की पटरी के नीचे खाली पड़े खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। उसका चेहरा खून से सना हुआ है। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।