Monday , December 23 2024

परंपरागत उर्स में बंधी कव्वाली की समा

 

रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो)।सलोन नगर स्थित रोजा खानकाह करिमियां नईमया मे वर्षों से चला आ रहा परंपरागत 344 उर्स में गागर की रस्म सज्जादा नशीन शाह अहमद हुसैन जाफरी की सरपरस्ती में हजारों की तादाद में मौजूद जायरीन की मौजूदगी में आयोजित हुआ। बीती रात रोशनी का आयोजन भी किया गया। रात में महफिल समा मे कव्वाली मे अवधी भाषा में कलाम पढ़े गए। इस मौके पर डॉक्टर जहीर हुसैन जाफरी हामिद जाफरी नसीर हुसैन जाफरी मंसूर जाफरी समेत तमाम जायरीन लोग मौजूद रहे।
रायबरेली से अविनाश पाण्डेय की रिपोर्ट