Monday , December 23 2024

जनप्रतिनिधियों ने बंद की अपनी आंखें तो अधिकारियों ने बंद कर लिए कान

तेजभान यादव 

महराजगंज, रायबरेली। जहां एक ओर ग्राम पंचायतें आदर्श ग्राम पंचायत बनने पर जनप्रतिनिधि पूरी ताकत लगा रहे हैं तो वही अमावां विकासखंड क्षेत्र की बावन बुजुर्ग बल्ला बदहाल ग्राम पंचायत बनने की ओर नित नये कदम बढ़ा रही है जहां प्रदेश की योगी सरकार और देश की मोदी सरकार ग्राम पंचायत को सुधारने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं तो वही जनप्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की उदासीनता के कारण ग्राम पंचायत बावन बुजुर्ग बल्ला के गांव अजीजगंज में ग्रामीण कीचड़ और बदहाल मार्गों पर चलने को बेबस है कहने को तो यह ग्राम पंचायत महराजगंज तहसील और अमावा विकासखंड क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है लेकिन अगर इस ग्राम पंचायत में कुछ नहीं है तो वह है विकास जिसके लिए ग्रामीण दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है और जनप्रतिनिधि मौज कर रहे हैं। बावन बुजुर्ग बल्ला की ग्राम पंचायत के अजीजगंज गांव में लोग कीचड़ वाले मार्ग से चलने को विवश हैं इस विषय में जब ग्रामीण सर्वेश मौर्य आशीष मौर्य अशोक मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रास्ते में कीचड़ भरा हुआ है लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कत होती है साधन की तो बात छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल है बावन बुजुर्ग बल्ला ग्राम पंचायत की हर गांव की यही कहानी है जहां जनप्रतिनिधियों ने आंखें बंद कर रखी है तो वहीं अधिकारियों ने अपने कांन बंद कर रखे हैं अब देखना यह है कि ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिलती है या फिर यह समस्या इसी तरह बनी रहेगी।