Monday , December 23 2024

तेरह क्षेत्रों का निजी करण केंद्र सरकार का गलत निर्णय- अंकुर शुक्ला

  • युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर निजीकरण न करने की मांग

कौशाम्बी (अमर चेतना)। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन एनएमपी के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है। यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों से लेकर शिपिंग बंदरगाहों तक निजी व्यवसायियों को बेचने की योजना बनाई जा रही है। यह मुद्दा बहुत संवेदनशील और गंभीर है । इसका हर कीमत पर विरोध किए जाने की जरूरत है। उक्त बातें युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी 24 अगस्त 2021 को प्रेस कांफ्रेंस में पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कांग्रेस हमारे देश की कीमती संपत्ति की बिक्री नहीं होने देगी। ज्ञापन देते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से आज देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। वह देश के हितों के खिलाफ है कांग्रेसी कभी भी देश विरोधी यह नीती नहीं चलने देगी यह सरकार तत्काल इस निजी करण को नहीं रोकती तो युवक कांग्रेस सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने के लिए मजबूर होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से शशिकांत पांडे, सचिन, राजीव कुमार, जितेंद्र शर्मा, दिनेश गौतम, फूलचंद सरोज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।