करीब नौ माह से था कारागार में निरुद्ध
रायबरेली। पुलिस मुठभेड़ में घायल और लूट, हत्या के प्रयास व गैंगस्टर सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में निरुद्ध कैदी की शुक्रवार को जिला कारागार के चिकित्सालय में मौत हो गई। वह करीब नौ माह से जिला कारागार में बंद था।
फतेहपुर जनपद के शाहपुर थाना हथगांव निवासी एजाज उर्फ राहुल उर्फ जावेद उर्फ मुजम्मिल (46) पुत्र नियाज बीती 26 मई को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उस पर लूट, हत्या के प्रयास व गैंगस्टर सहित एक दर्जन से अधिक दर्ज हैं। पैर में गोली लगने के कारण उसका कुछ दिन तक चिकित्सालय में इलाज हुआ था। बाद में किसी कारण से उसका एक पैर काटना पड़ा था। इधर उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी और उसका उपचार कारागार अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार सुबह फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिये चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कैदी की मौत की सूचना पर जेल प्रशासन सहित प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।