तहसील बिन्दकी के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत मौहारी मजरे गंगौली का मा0 कारागार एवं लोक सेवा प्रबन्धन राज्यमंत्री, श्री जय कुमार सिंह जैकी, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, संयुक्त रूप से मौके पर जाकर निरीक्षण किया । उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों में प्रहलाद, रामकिशोर का अपने सामने घर खाली कराकर सुरक्षित स्थान ग्राम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाये गए बाढ़ राहत केन्द्र में पहुचाया गया । पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने बाढ़ राहत केन्द्र में शौचालय, पानी , चारपाई, गद्दा, विद्युत हेतु जेनरेटर, भोजन आदि व्यवस्थाए उपलब्ध पायी गयी । खाना बनाने हेतु रसोइया भी लगायी गयी है । उन्होंने मौके पर ड्रोन कैमरे से पूरे बाढ़ का जायजा लिया गया । उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि ग्राम में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर कैम्प के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए एवं यमुना नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है प्रभावित ग्रामो की सतत निगरानी की जाए ।
मा0 राज्यमंत्री जी ने ग्रामवासियों से कहा कि आप लोग बाढ़ से डरे नही, प्रशासन आपके साथ है, हर सम्भव मदद की जाएगी ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार बिन्दकी चंद्रशेखर यादव, ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह, क्षेत्राधिकारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, साहित संबंधित उपस्थित रहे ।