Monday , December 23 2024

महामृत्युंजय जाप के समापन पर हुआ प्रसाद वितरण

खागा/फतेहपुर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने समाज हित व कुशल मंगल के लिए अपने आवास पर महामृत्युंजय जाप का आयोजन 12 फरवरी को शुरू कराया था जिसका रविवार को समापन हो गया। समापन के बाद विधि विधान से हवन पूजन किया गया।
हवन पूजन के पश्चात महासभा के नगर स्थित कार्यालय में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने कहा कि महामृत्युंजय जाप से कष्ट दूर होते हैं साथ ही समाज हित व कुशल मंगल की कामना भी की गई है। इस मौके पर जननायक सिंह यादव, भूप सिंह, नरसिंह यादव, भोला सिंह राजू, निर्मल सिंह यादव, परीक्षित यादव, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह यादव, विनय यादव, विनीत, शुभम, आदित्य, राहुल, रेनू यादव, रेखा देवी, कल्पना यादव, नमिता सिंह, गरिमा सिंह, प्रदीप यादव, अवधेश यादव, राजेंद्र, धर्मेंद्र, चंद्रवीर, आनंद, अखिलेश मौर्य, सुरेंद्र, ध्यान सिंह, शैलेंद्र यादव, सुमित्रा देवी, सोनी देवी, धीर सिंह यादव, संजय यादव, वीर सिंह, धनंजय, हनुमान सिंह भी मौजूद रहे।