प्रतापगढ़। वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान तथा ग्राम सेवक अधिकारी पर बिना कार्य के लाखों रुपए सरकारी धन निकालकर बंदर बाट करने का आरोप लगाया है। सांगीपुर ब्लाक के आमीशंकरपुर की ग्राम प्रधान फूलमती सरोज ने शनिवार को जिला पंचायतराज अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के नाम पर वित्तीय अनियमितता की गयी है। शिकायती पत्र के मुताबिक निर्माण के नाम पर गांव के पूर्व प्रधान और तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से बीते वर्ष 2020 में बिना निर्माण कार्य सम्पन्न कराए सार्वजानिक शौचालय के नाम पर सरकारी खाते से लगभग चार लाख रुपए निकालकर बंदरबाट कर लिया गया। इधर मौजूदा प्रधान द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया गया तो खाते से पूर्व मे निकाली गयी धनराशि की जानकारी मिल सकी। प्रधान ने जिला पंचायतराज अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराकर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठाई है।