Sunday , December 22 2024

प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास निरस्त कराने का आरोप

कौशाम्बी। विकास खंड सिराथू के गोशैलमपुर के पितांबर लाल ने खंड विकास अधिकारी सिराथू भवेश कुमार शुक्ल को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया सुविधा शुल्क न देने  पर ग्राम प्रधान ने उसका आवास निरस्त करा दिया। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने सेक्टर प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है । गरीबों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है।  पूर्व में बनाई गई आवास प्लस के तहत सूची में चयनित लाभार्थियों का सत्यापन कर आवास का आवंटन किया जा रहा है। सिराथू ब्लॉक के  गौशैलमपुर निवासी पितांबर लाल ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया की सूची में नाम दर्ज है। निर्धारित पात्रता के मानक पूरा करने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। पैसे ना देने पर सचिव के साथ मिलकर सूची से नाम निरस्त करा दिया है। खंड विकास अधिकारी ने नामित सेक्टर अधिकारी अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग रामचंद्र यादव को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।