Sunday , December 22 2024

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निकली प्रभात फेरी

फतेहपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के वीआईपी रोड रानी कालोनी स्थित विद्या निकेतन इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी का आयोजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत आर्य के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकली। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर छात्र-छात्राएं सडक पर निकले और भारत माता की जय के उद्घोष लगाते हुए विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर समापन किया गया। अंत मंे प्रधानाचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। उन्होने कहा कि देश को आजाद कराने में कई नेताओं समेत तमाम क्रांतिकारियों ने अपनी कुर्बानी दी। अथक परिश्रम के बल पर देश को अंग्रेजों से आजादी मिली। तत्पश्चात डा. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भारत देश का संविधान लिखा जिसे 26 जनवरी को देश में लागू किया गया। इसलिए हम सभी देशवासी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं। उन्होने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर सभी शिक्षक भी मौजूद रहे।