सीएलपी नेता ने भी सरकार पर गैर जिम्मेदारानापन को लेकर बोला हमला
प्रतापगढ़। यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिमांचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव व दिल्ली के नगर निगम चुनाव के साथ देश मे हुए उप चुनावो मे करारी हार से भाजपा का डर सामने आया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी सरकार ने जानबूझकर निकाय चुनाव को लेकर न्यायालय के निर्देशों का पालन नही किया। उन्होनें यह भी कहा कि सरकार की तरफ से हाईकोर्ट मे जो तथ्य रखे गये वह अपर्याप्त थे। ऐसे मे हाईकोर्ट के सामने यूपी सरकार के निकाय चुनाव की अधिसूचना रदद करने के अलावा कोई रास्ता नही था। रामपुर खास के दौरे पर आये प्रमोद तिवारी ने लालगंज मे मीडिया से रूबरू होते हुए यह भी दावा किया कि यूपी मे जब भी नगर निकाय के चुनाव होंगे भाजपा को हार का स्वाद चखना पड़ेगा। वहीं सांसद के साथ दौरे मे मौजूद प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी प्रदेश के नगर निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सरकार की नीतिगत कमजोरी के साथ कोर्ट के सामने मजबूत पैरवी का अभाव बताया। उन्होनें भी कहा कि भाजपा को मंहगाई तथा बेरोजगारी व महिला उत्पीड़न की घटनाओं मे लगातार बढोत्तरी से जनता के आक्रोश के सामने निकाय चुनाव में जीत की संभावना नही दिख रही थी। ऐसे मे सूबे की सरकार ने निकायों मे सुप्रीम कोर्ट के पूर्ववर्ती दिशा निर्देशों की जानबूझकर अनदेखी की।