फतेहपुर। लगभग तीन माह पूर्व बलिया जनपद से लापता हुए एक मंदबुद्धि युवक को खागा पुलिस ने प्रयास करके परिजनों से मिला दिया। युवक को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होने पुलिस के प्रयास भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बताते चलें कि बलिया जनपद निवासी गोविन्द मंदबुद्धि है। जो तीन माह पूर्व अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी संबंधित थाने में दर्ज कराई थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के उकाथू गांव में एक 25 वर्षीय युवक मंदबुद्धि हालत में पिछले काफी दिनों से घूमता दिख रहा था। खागा पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उससे सम्पर्क किया तो उसने अपना नाम गोविन्द पुत्र ओम प्रकाश निसी गोविन्दपुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया बताया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक संतोष शर्मा ने आरक्षी सतीश यादव को युवक के घर वालों से सम्पर्क के लिए बताया। आरक्षी ने जब परिजनों से सम्पर्क किया तो चाचा बब्बन ने बताया कि भतीजा तीन माह से घर से गायब है जो मंदबुद्धि है। बताया कि गोविन्द के लापता होने के वियोग में पिता ओम प्रकाश का पन्द्रह दिन पहले निधन हो गया है। आज गोविन्द के छोटे भाई अरविन्द, उसके बुआ का लड़का आशीष, चाचा बब्बन को बुलाकर खागा पुलिस ने गोविन्द को उनके सुपुर्द कर दिया। सभी ने खागा पुलिस के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।