Saturday , December 21 2024

मंदिर में पुलिस ने करायी शादी

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने विवाह को लेकर दो परिवार में बने मतभेद को समझौते के जरिए निपटारा कराकर मंदिर मे वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इसके बाद दोनों परिवार नवयुगल के साथ खुशी खुशी घर चले गये। लालगंज कोतवाली के भगवानदीन का पुरवा पुरवारा निवासी मुन्ना लाल पुत्र महरानीदीन के अनुसार उसने अपनी बेटी सरिता का विवाह जेठवारा थाना के उमरी बुजुर्ग निवासी संजय पुत्र रामदुलारे के पुत्र सत्यम के साथ तय किया था। तीन अप्रैल 2022 को सगाई भी हो गयी। इसके बाद दोनो परिवार मे किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गया। बात इतनी बढी कि मामला लालगंज कोतवाली तक आ पहुंचा। यहां कोतवाल कमलेश पाल ने दोनो पक्ष को थाने बुलाकर बीते दो फरवरी को समझाया। इस पर दोनो पक्ष मंदिर मे ही विवाह के लिए राजी हो गये। शुक्रवार को सरिता व सत्यम का कोतवाली परिसर मे स्थित हरिहरमंदिरम में विवाह सम्पन्न हुआ।