प्रतापगढ़। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को तहसील मे अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर देश की एकता एवं मजबूती तथा प्रगति का सामूहिक संकल्प लिया। जय हिन्द तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे के नारे के बीच तहसील स्थित पार्क में मानव श्रृंखला में तहसील मे आये वादकारियों को भी शामिल हुए देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने नेजाजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं ने पार्क मे एकत्रित होकर मानव श्रृंखला में एक दूसरे का हाथ थामकर नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का भी संकल्प जताया। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस युवा भारत के निर्माण के लिए सदैव हमारी महनीय प्रेरणा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन महामंत्री शेष तिवारी ने किया। लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष बीके तिवारी, राव वीरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, शिवाकांत शुक्ल, धीरेन्द्र मिश्र, दिनेश मिश्र, घनश्याम मिश्र, ललित गौड, रामकिंकर शुक्ल, दीपक पाण्डेय, शिवकुमार गुप्ता, प्रमोद सिंह, गया प्रसाद मिश्र, दीपेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र रजक, सिंटू मिश्र, संतोष पाण्डेय, विनय शुक्ल आदि रहे। इधर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की स्मृति को नमन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री छोटे लाल सरोज ने नेताजी के राष्ट्र निर्माण मे योगदान को अतुलनीय ठहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। वहीं नेताजी की जयंती पर लालगंज, असैनापुर, खजुरी, कटरा बलीपुर व अझारा तथा उमापुर स्थित प्राथमिक विद्यालयों मे भी कार्यक्रम आयोजित हुए।