Tuesday , April 15 2025

गर्भवती बहन के इलाज की डीएम से मांगी अनुमति

फतेहपुर। गर्भवती बहन के इलाज की अनुमति के लिए खागा कोतवाली क्षेत्र के धूमनगंज मुहल्ला निवासी फरजाना बानो पत्नी मो0 समद ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा। जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन शीबा बानो पुत्री मो0 यूसुफ निवासी धूमनगंज मुहल्ला की शादी 17 अगस्त 2020 को अंसार अहमद पुत्र स्व0 रमजान अली निवासी ग्राम नौबस्ता मंडासरांय थाना थरियांव के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बीतने के बाद उसकी बहन से मिलने गई तो ससुरालीजनों ने रोक दिया। उसने बताया कि उसे जानकारी मिली है कि उसकी बहन के साथ ससुरालीजन मारपीट करते हैं। उसकी बहन पांच माह से गर्भवती है। जिसका इलाज भी ससुरालीजन नहीं करा रहे हैं। उसने जिलाधिकारी से अपनी देखरेख में बहन का इलाज कराए जाने की गुहार लगाई।