(संवाददाता:अविनाश पाण्डेय)
रायबरेली (अमर चेतना) उत्तर प्रदेश में तीन चरण का चुनाव हो चुका है और अब चौथे चरण का चुनाव होना है। जिसको लेकर सभी पार्टियों के दिग्गज नेता स्टार प्रचारक उन विधानसभाओं का सघन दौरा कर रहे हैं जहां पर चौथे चरण में मतदान होना है। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रायबरेली दौरे पर थे। उन्होंने ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ इलाहाबाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे जिंगना के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में नौजवानों और किसानों का शोषण हुआ है। नौजवानों को उम्र ज्यादा हो गई भर्ती नहीं निकली और किसानों के खेत योगी बाबा के सांडो ने नष्ट कर दिए। श्री यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की इस सरकार ने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है इसलिए लखनऊ के एक अखबार ने बाबा का नाम बदल कर बुल्डोजर बाबा रख दिया।अखिलेश यादव ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा की बीएड टीईटी वाले बड़ी तादाद में नजर आ रहे हैं आप सब ने घोषणा पत्र पढ़ लिया होगा सपा की सरकार बनी तो सबको नौकरी दी जाएगी। और पुरानी पेंशन भी बहाल की जायेगी। सरकार अस्पतालों में दवा और डॉक्टर नहीं उपलब्ध करा पा रही है। जनता का आशीर्वाद मिला तो डॉक्टरों की भर्ती करेंगे और दवा भी पहुंचाएंगे। जरूरत पड़ी तो ऊंचाहार में ट्रामा सेन्टर भी बनवा दिया जायेगा। अखिलेश यादव ने कहा की ऊंचाहार के लोगों ने मनोज पाण्डेय को तब भी सदन भेजा था जब सपा कम सीटें जीत रही थी। अबकी तो सरकार बन रही है आप सभी मनोज पाण्डेय को जीतकर फिर सदन भेजें ऊंचाहार का विकास हम बेहतर करेंगे। सपा प्रमुख ने कहा की भाजपा के लोग हार के डर से घटिया बयान दे रहे हैं वो बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं क्यों जनता उन्हें अब तक की तीनों चरणों में जोरदार झटका दे चुकी है। सपा प्रमुख ने कहा की भाजपा सिर्फ मार्च तक राशन फ्री दे रही है हम पूरे पांच साल फ्री राशन देंगे और साथ ही घी और दूध का पैकेट भी देने का काम करेंगे।अखिलेश यादव ने कहा की हमने सुना है ऊंचाहार में भाजपा के बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर खूब उतर रहे है। क्यों की वो मान चुके हैं की मनोज पाण्डेय के आगे उनका प्रत्याशी बौना साबित हो रहा है।