Sunday , December 22 2024

लक्ष्मीगंज स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की लचर कार्यशैली से लोग परेशान

 

लक्ष्मीगंज स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की लचर कार्यशैली से लोग परेशान

ऊंचाहार रायबरेली । सरकारी बैंकों और दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा जो मनमाने ढंग से कार्य किया जाता है उससे भला कौन नहीं वाकिब है। इनके मनमाने तरीके से कार्य करने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। लोगों को बार बार दफ्तरों और बैंकों में चक्कर लगाना पड़ता है। लेकीन अपने पद के गुरूर में डूबे सरकारी कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। वो लोगों के सवालों का जवाब भी देना जरूरी नहीं समझते। ऐसा ही ताजा मामला लक्ष्मीगंज स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में लगातार देखने को मिल रहा है। खाता खुलवाने का फार्म जमा करने के बाद हफ्तों तक चक्कर लगाना पड़ता है तब भी पासबुक देने के बजाय सिर्फ अगली तारीख दी जाती है। जिससे लोगों के कामकाज का भारी नुकसान भी होता है।

लेकिन साहबजादों को लोगों के नुकसान से क्या मतलब। सूत्रों की मानें तो कई बार बैंक में पैसा जमा निकासी करने गए लोगों को भी बैंक के सामने स्थित सीएसपी के सहारे ही रहना पड़ता है। अब देखने वाली बात होगी की लक्ष्मीगंज स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों पर उच्चाधिकारियों की नज़र कब पड़ती है और यहां की व्यवस्थाओं में कब सुधार होता है। जब की निजी बैंकों में लोगों को भारी सुविधाओं के साथ कर्मचारी आदर से बात भी करते हैं और लोगों को चक्कर भी नहीं लगाना पड़ता।