Saturday , December 21 2024

 पीसीएस जे की प्री परीक्षा पांच शहरों में 12 फरवरी को

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन पीसीएस जे-2022 की प्री परीक्षा के लिए पांच शहरों में कुल 171 परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। 12 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए सम्मिलित होने के लिए 79,561 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आगरा के 51 केन्द्रों पर 23,973, कानपुर के 27 केन्द्रों पर 12,598, गोरखपुर के 28 केन्द्रों पर 13,005, मेरठ के 32 केन्द्रों पर 14,632 तथा प्रयागराज के 33 केन्द्रों पर 15,353 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तथा दूसरी पाली 2:30 से 4:30 बजे निर्धारित है। प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 23 सितम्बर को प्रस्तावित है।