- धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की खरीद ना होने से नाराज पूर्व विधायक रामलाल अकेला धरने पर
रायबरेली(अमर चेतना ब्यूरो)यदि किसी भी कर्मचारी अधिकारी ने किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया तो समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर जवाब देने के लिए तैयार है। या उद्गार आज महाराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित गल्ला मंडी में धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे।बताते चलें कि मंडी समिति महराजगंज में स्थित धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार चल रहा है तथा किसान के रूप में दलाल बने बहरूपिया अधिकारियों को मोटी रकम देकर धान तौलाने का काम कर रहे है, जबकि किसान हैरान-परेशान है। तथा अपनी मेहनत से उगाई गई धान की फसल को सरकार के मानक के अनुरूप नहीं बेच पा रहा है जिसके जिम्मेदार मंडी से लेकर तहसील तक बैठे उच्चाधिकारी हैं। जैसे ही समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल अकेला को किसानों ने दूरभाष पर बताया कि किसानों का धान मंडी परिसर में लगे क्रय केंद्र पर नहीं तौला जा रहा है और ना ही टोकन दिया जा रहा है इससे आहत सपा विधायक रामलाल अकेला दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मंडी परिसर पहुंचे, और मंडी परिसर में ही धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठते ही मंडी परिसर में उपस्थित अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे तथा दूरभाष पर सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने उपजिलाधिकारी व डिप्टी आर मो से दूरभाष पर वार्ता की तथा कड़े लहजे में कहा कि मंडी समिति में आए हुए प्रत्येक किसान को टोकन दिया जाए और तौल कराई जाए। तथा बिचौलियों को मंडी परिसर से बाहर हटाया जाए पूर्व विधायक के इस निर्णय से मौजूद किसानों ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा हर संभव मदद का वादा किया। इस मौके पर माता फेर सिंह , लखनऊ वा यादव, पंकज यादव, अनस सिद्दकी, प्रधान प्रतिनिधि बिल्ला सिंह, राम लखन यादव, गंगासागर पांडेय शंकर अभिषेक यादव, सिंह, भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।