Thursday , December 19 2024

युवा कांवरियां सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन

अविनाश पाण्डेय मुख्य संवाददाता 

ऊंचाहार , रायबरेली अमर चेतना। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति संघ ने भक्तों की टोली के साथ कांवर में गंगा जल लेकर हरिद्वार में बाबा महाकाल के दर्शन प्राप्त किए। करीब एक सप्ताह की कांवर यात्रा और बाबा के दर्शन पाकर लौटने के बाद सभी शिव भक्तों ने ग्रामसभा खुर्रमपुर में बाबा झारखंडेश्वर के दर्शन किए। बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति संघ ने आज श्रावण मास के आठवें अंतिम सोमवार पर खुर्रमपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में सब्जी और पूड़ी के प्रसाद को हजारों भक्तों ने ग्रहण किया। इस अवसर पर बद्री विशाल पाण्डेय, दिनेश तिवारी, शिवनारायण तिवारी ,समाजसेवी अनिल पांडेय, सूरज वर्मा, अमित त्रिपाठी (लालू), जितेंद्र पाण्डेय, मनोज कोटेदार , रामराज , कल्लू होटल, दिलीप ,राजन वर्मा ,शिवम ,नितिन अग्रहरि ,शैलेंद्र वर्मा , दारा, एवं समस्त शिव भक्त उपस्थित रहे और इस पुनीत कार्य में सभी का योगदान सराहनीय रहा। समाजसेवी अनिल पांडेय (समिति उपाध्यक्ष) ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।