पार्टी स्थापना दिवस पर सीएलपी नेता आराधना व सांसद प्रमोद तिवारी ने समारोहपूर्वक दी झण्डे को सलामी
प्रतापगढ़। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बुधवार को कांग्रेसी गढ़ रामपुर खास में जश्न का माहौल दिखा। संग्रामगढ़ मे क्षेत्रीय विधायक एवं पार्टी विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पार्टी का समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने पार्टी के झण्डे को सलामी भी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि आजादी के मूल्यों से लेकर देश के आधुनिक विकास की संरक्षा करने मे सिर्फ कांग्रेस की नीतियां ही देश को मजबूत बनाने मे समर्थ है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बुधवार को संग्रामगढ़ मे कांग्रेस पाटर्ी्र के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि कही। उन्होनें कहा कि कांग्रेस जहां देश के संवैधानिक ढांचे को बचाए रखने के लिए भाजपा की तानाशाही से संघर्ष कर रही है वहीं यही पार्टी किसानो तथा महिलाओं व युवाओं के साथ भी सरकारी दमन एवं मंहगाई तथा बेरोजगारी को लेकर संघर्ष की आवाज भी बनी हुई है। सीएलपी नेता मोना ने कार्यकर्ताआंे से कहा कि पं. नेहरू तथा इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय विकास की उपलब्धियों को वह जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए पार्टी की केन्द्रीय स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा देश के मान सम्मान को बचाये रखने का भाजपा की लोगों को बांटने और नफरत के माहौल के खिलाफ जंग और मजबूती से जारी रखी जाएगी। उन्होने कहा कि आज राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोडो यात्रा से घबरायी भाजपा सरकार सरकारी एजेन्सियों का भी यात्रा को प्रभावित करने के लिए दुरूपयोग कर रही है। श्री तिवारी ने कहा कि भारत जोडो यात्रा देश में बीजेपी के उन्माद के माहौल के खात्मे का भी ऐलान साबित होगी। स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या मे मौजूद कार्यकर्ताआंे मे सांसद प्रमोद तिवारी को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का मध्य प्रदेश का समन्वयक बनाए जाने को लेकर भी खासी खुशी देखी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लालजी यादव व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संयोजन प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने किया। इस मौके पर आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, अरूण तिवारी, राजेश तिवारी बाबा, डा. प्रवीन सागर शुक्ल, राकेश चतुर्वेदी, महन्थ द्विवेदी आदि रहे।