- -21 नवंबर को 100 साल का हो जायेगा चिड़ियाघर
लखनऊ (अमर चेतना)। राजधानी का चिड़ियाघर बहुत जल्द ही 100 साल का होने वाला है। 21 नवंबर को 100 वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में है। वहीं बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बाद अब चिड़ियाघर में लगभग हर जगह अनलॉक हो गया है। अब लोग कहीं भी घूम सकते हैं। ज़ू के हर बाड़े को दर्शकों के लिए खुल जाने से अब दर्शकों क ा पूरा पैसा वसूल हो रहा है। गुरुवार को चिड़ियाघर में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। मौसम भी दर्शकों के अनुकूल रहा। बारिश भी दिनभर नहीं हुई इससे दर्शक भी चिड़ियाघर में घूमने का आनन्द ले रहे थे। वहीं बाड़े के जीव-जन्तु भी अपने-अपने बाड़े में आ कर लोगों का मनोरंजन करवा रहे थे। बब्बर शेर अपने बाडेÞ में अपनी गुफा में मस्ती से बैठा दिखा मनों वे खुद मौसम का लुत्फ उठा रहा हो। हिरण, बारहसिंहा , जेबरा, सब अपने बाड़े में इधर-उधर घूमते दिखे। काला बन्दर तो पेड़ में उछल कूद कर दर्शकों का मनोरंजन करा रहा था। वहीं सफेदबाघ अपने बाड़े में शान्ति से सोने में मस्त रहा। आप को बता दें कि कोरोना काल के समय से चिड़ियाघर के बन्द बाड़े अब दर्शकों को देखने के लिए खोल दिए गए हैं। बता दें कि चिड़ियाघर इन दिनों अपना 100 स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। चिड़ियाघर के निदेशक आर. के सिहं जी ने बताया कि अपना चिड़ियाघर 21 नवम्बर को 100 साल का हो जायेगा। जिसकी तैयारी चल रही है।