दीवार गिरने से एक महिला की मौत 3 घायल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहडा कोदहारा में कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार लौंगा श्री पत्नी पहलाद राज 45 वर्ष अपने पति पहलाद राज पुत्र आदित्य राज 15 वर्ष, पौत्र आयुष पुत्र सर्वेश 4वर्ष कच्ची दीवार पर पड़े छप्पर के नीचे सो रहे थे तभी अचानक भरभरा कर दीवार गिर गई और लौगा श्री दीवार के नीचे दब गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, छप्पर के नीचे लेटे उसके पति पुत्र आदित्य राज और पुत्र आयुष को भी चोटे आई हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया मौके पर पहुंचे लेखपाल ने प्राकृतिक आपदा के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।