कानपुर, 23 दिसम्बर। सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ शिकायतों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार देर रात एक और शिकायत पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड से की गई। जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह अपने गुर्गों के साथ मिलकर उनकी टेनरी पर कब्जा कर लिया है। आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए।
कमाल टेनिंग इंडस्ट्रीज के स्वामी कमाल अहमद ने लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि विधायक इरफान सोलंकी और थाना चकेरी क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अबरार के गिरोह ने पुलिस की मौजूदगी में उनके कारखाने से करोड़ों की मशीनें जबरन उठा ले गए। लेकिन सपा विधायक के प्रभाव की वजह से दस दिन के अन्दर पुलिस ने मामले को रफा-दफा करते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी। उसने गुहार लगाते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण की पुन: जांच एवं अग्रिम विवेचना होनी चाहिए।
जमीनों पर कब्जा करने वाले गिरोह के सरगना अबरार जाजमऊ क्षेत्र में विधायक इरफान सोलंकी की सह पर जमीनों हड़पने का काम करता था। इतना ही नहीं विधायक ने एक अन्य टेनरी मालिक से 50 लाख रुपये का ठेका लेकर उनकी फैक्ट्री में कब्जा कराया है। टेनरी मालिक ने उनके भाई की फैक्ट्री नीलामी में खरीदी थी, जो बाद में चरागाह की जमीन निकली। इसी वजह से उसने नीलामी में खरीदी गई टैनरी की जगह पर कब्जा कर लिया।
बाद में टेनरी मालिक ने दोनों टेनरियों की जमीन पर कब्जा कर लिया और वहां की मशीनों को लुटा। दो बीघा जमीन की जगह विधायक की मदद से उनकी पांच बीघा जमीन कब्जा ली गई। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मामले की दोबारा विवेचना कराई जाएगी। पूरे प्रकरण की जांच एसीपी चकेरी को दी गई है।