Sunday , December 22 2024

गुंडा एक्ट के आरोप में एक गिरफ्तार

मीरजापुर (अमर चेतना)। पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसमें आज सोमवार को उप निरीक्षक भरत प्रजापति व उनके सहयोगी कांस्टेबल अशोक यादव द्वारा थाना कोतवाली कटरा पर गुण्डा एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए प्राप्त मूखबिर सूचना के आधार पर आरोपी कुलदीप गुप्ता पुत्र केदार गुप्ता निवासी संगमोहाल थाना कोतवाली कटरा को संगमोहाल रेलवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया।