Tuesday , April 1 2025

सड़क हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की मौत

फतेहपुर अमर चेतना। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंढासाई के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरएपुर गांव निवासी स्व0 रामेश्वर का पुत्र रामऔतार बुधवार की शाम साइकिल से अपनी पुत्री कैलाशा देवी निवासी शाखा जनपद कौशांबी सकठ त्यौहार का सामान देने जा रहा था। तभी ढेंढासाई धाता रोड पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पुत्र असरफी लाल ने दिया।