फतेहपुर। मलवां थाने के कुस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप 13 जनवरी को घायल अवस्था में 60 वर्षीय वृद्ध को घायल अवस्था में पुलिस ने बरामद कर इलाज के लिए भर्ती कराया। जिसकी आज सुबह इलाज दौरान मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया है। वहीं पुलिस मृतक की पहचान कराने क प्रयास कर रही है। पहचान न हो पाने पर 72 घन्टे बाद पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया पुलिस करवायेगी।