Monday , December 16 2024

पानी भरे नाले में गिरकर वृद्ध की मौत

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरामऊ में मंगलवार की शाम खेत से घर आ रहे 70 वर्षीय वृद्ध का पैर फिसल जाने से भरे नाले में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सेवरामऊ गांव निवासी जगन्नाथ अवस्थी का पुत्र शिवशेवक अवस्थी मंगलवार की शाम खेत से घर वापस आ रहा था तभी घर के समीप ही भरे नाले के पास अचानक पैर फिसल जाने से वह नाले में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही डूबकर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।