Wednesday , December 18 2024

आपूर्ति कार्यालय से नदारद रहते हैं अधिकारी लगा रहता है ताला

रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय

रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) ऊंचाहार तहसील परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय में अधिकारी नदारद रहते हैं अधिकारियों के नदारद रहने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस दिन अधिकारियों से लोगों की मुलाकात होती है उस दिन भी दूसरे दिन आने को बोल दिया जाता है फिर दूसरे दिन से कार्यालय में ताला लगा मिलता है। ऐसे ही समस्याओं से परेशान होकर आज तहसील परिषद स्थिति आपूर्ति कार्यालय के सामने लोगों ने जमकर नारेबाजी की और ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की क्षेत्र के भीलमपुर गांव निवासी श्यामलाल दोहा गांव निवासी नवरंग सिंह कैथल गांव निवासी रमेश कुमार सहित अन्य लोगों ने आपूर्ति कार्यालय के सामने खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। गौरतलब बात यह है कि जहां एक और प्रदेश की योगी सरकार ऐसे अधिकारियों पर सख्त रुख अपना रही है फिर भी अधिकारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं।

आपूर्ति कार्यालय में लटकता ताला(फोटो)