Monday , December 23 2024

पति को बचाने गई पत्नी के फाड़े कपड़े, की अश्लील हरकत

  • पति को बचाने गई पत्नी के फाड़े कपड़े, की अश्लील हरकत
  • महिला ने पुलिस से की शिकायत

फतेहपुर। पति को बचाने गई पत्नी के साथ पड़ोसियों ने अश्लील हरकत की। महिला के कपड़े फाड़ दिया और गाली गलौज की। पुलिस से शिकायत करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है। मलवां थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को गाँव के कुछ लोगो ने उसके पति को फोन कर बातचीत के लिए अपने घर बुलाया। जब उनके पति उनके घर पहुंचे तो दबंग गाली गलौज करने लगे। पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर वह बीच बचाव कराने पहुंची तो आरोपी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जब महिला अपने एक रिस्तेदार के साथ थाने आ रही थी तो दबंगो ने रास्ते मे रोककर उसके साथ भी मारपीट की। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी।