Thursday , December 19 2024

फैली अव्यवथाओं के बीच सम्पन्न हुआ एनटीपीसी का मेला

ऊँचाहार रायबरेली। फैली अव्यस्थाओं और किरकिरी के बाद प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन के साथ एनटीपीसी आवसीय परिसर मेला आखिरकार सम्पन्न हो गया। सुरक्षा व्यव्स्था तथा पार्किंग के पुख्ता इंतिजाम न होने से मेला देखने गए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नाकामी छिपाने के लिए सीआईएसएफ के जवानों ने भोले भाले ग्रामीणों पर ही लाठी तानकर अपना गुस्सा निकाल डाला। जो एनटीपीसी गेट के सीसीटीवी फुटेज में कैद है।

मेला आयोजन की पोल उस वक्त खुल गई जब मेले की भीड़ में आए लोगों को एनटीपीसी प्रबन्धन और सीआईएसएफ द्वारा अभद्र व्यवहार देखने को मिला। गेट नम्बर 2 से लेकर मेले के अन्दर तक अव्यवस्थाओं का बोल रहा है। ऊंचाहार एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित डीएवी विद्यालय ग्राउंड में दस दिन तक मेले का आयोजन किया गया था। मंगलवार की रात दशहरे पर रावण दहन पर एनटीपीसी की व्यवस्था की पोल खुल गई। मेले मेले में पार्किंग व्यव्स्था के इंतेजाम के नाम पर स्टैंड पर चहेतों से अवैध वसूली करवाई गई। मात्र रसुखदार या चहीते लोगों की गाड़ियां ही आवासीय परिसर में प्रवेश कराई। जिन ग्रामीणों को एनटीपीसी अपना प्रदूषण परसोती है उन्ही ग्रामीणों के जाने पर सीआईएसएफ द्वारा दुत्कार कर उन्हे मोटरसाईकिल समेत भगा दिया गया। गेट पर ही उनकी गाड़ियों की चाभी छीन ली गईं । मेले में आए झूले मानक ज्यादा भार पर लोगों की जान जोखिम में डालकर झूला झुलाया।  मेले में न ही पेयजल व्यव्स्था है और न ही साफ सफाई की व्यव्स्था देखने को मिली। मेले में भले ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हों लेकिन उसी कैमरे ने अव्यवस्थाओं की पोल कर रख दी। मेले में एनटीपीसी प्रबन्धन द्वारा दूकान लगवा कर खुले आम जुआं खेलाया गया। क्षेत्र की भोली भाली आवाम को लुटवा दिया गया। जिसमें नाबालिग बच्चे से लेकर नौजवान शामिल हैं। इसकेे साथ ही सुरक्षा और पार्किंग व्यव्स्था दुरुस्त न होने से हज़ारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सीआईएसएफ के डीसी प्रतीक रघुवंशी के अभद्र व्यवहार से क्षेत्र को लोग आहत हैं।

पीआरओ कोमल शर्मा ने एक सवाल के जवाबमें बताया कि सीआईएसएफ के बारे में मैं कुछ नहीं बता सकती हूं। यह मेरा कार्य क्षेत्र नहीं है। आगे उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। वहीं डीसी कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी के फोन पर सम्पर्क किया। उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।