नारी उद्यमिता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
फतेहपुर। शहर के वर्मा चौराहे के समीप स्थित निखार वूमेंस ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंसटीट्यूट में गुरूवार को नारी उद्यमिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर तिलक, माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी उद्यमिता सम्मान से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर, खागा, जहानाबाद की अनुदेशिकाओं को निखार की निदेशक डा. माधुरी साहू के साथ वरिष्ठ समाजसेवी व निखार संरक्षक ललिता रस्तोगी, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया ने मिलकर सम्मानित किया।
सम्मानित नारी शक्तियों में फतेहपुर आईटीआई से कास्मेटोलॉजी ट्रेड से अनुदेशिका सुनीता यादव, अनुदेशिका बरखा रंजन यादव आईटीआई फतेहपुर से ही ड्रेस मेकिंग ट्रेड से अनुदेशिका निशा राय, आईटीआई खागा से अनुदेशिका प्रतिभा सिंह, अनुदेशिका रंजना तिवारी, जहानाबाद आईटीआई से कास्मेटोलाजी ट्रेड से अनुदेशिका मोनू चौरसिया, जहानाबाद आईटीआई से फैशन टेक्नालाजी ट्रेड से अनुदेशिका वंदना, जहानाबाद आईटीआई फैशन डिजाइनर ट्रेड की अनुदेशिका अभिलाषा चौधरी रहीं। कार्यक्रम के अंत में निखार की निदेशक ने छात्राओं को जीवन का मूलमंत्र दिया कि अपने हुनर की आग को कभी बुझने न देना कितनी भी परेशानियां आयें धीरे धीरे ही सही सतत आगे बढते रहना। उन्होने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।