Monday , December 23 2024
File photo
File photo

UP में रात्रिकालीन कर्फ्यू: रात 10 बजे के पहले हूटर बजाकर जारी होगी चेतावनी..

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन तो समाप्त कर दिया गया है लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने एहतियातन रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखा है. जो रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चलता है. अब इस रात्रिकालीन कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए आदेश जारी हुआ है. टीम-9 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं. इसके अनुसार अब पुलिस टीम रात 10 बजे से पहले हूटर बजाकर जनता को चेतावनी जारी करेगी.

सीएम योगी के अनुसार अलग-अलग राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. हमें सावधान रहना होगा. अतिरिक्त सुरक्षा बरतनी होगी. सीएम योगी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है. रात 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए. पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, ताकि 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं. लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें.