भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद का कारण बने विवादित खालिस्तान की आंच अब राजस्थान तक पहुंच गई है। खालिस्तान का समर्थन करने और उसकी विचारधारा से संबंध रखने वालों पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर खालिस्तान समर्थकों के ठिकानों पर एनआईए की टीम दबिश दे रही हैं। एनआईए की कई टीमें बीती रात से ही राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर छापामार कार्रवाई कर रही हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं और जोधपुर सहित 13 जिलों में कई ठिकानों पर एनआईए की टीमें दबिश देने पहुंची हैं। कई जगह यह कार्रवाई आज भी जारी है।
राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में खालिस्तान समर्थकों के यहां एनआईए की टीमों ने 50 से अधिक जगहों पर देर रात से छापेमारी की। राजस्थान के 13 जिलों हनुमानगढ़, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा और अजमेर में एनआईए की टीमें मौजूद हैं और सर्च कर रही हैं। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ और राजियासर थाना इलाके में एनआईए ने एक छात्र नेता के घर पर रेड डाली है। मंगलवार रात से चल रही छापेमारी में अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। एनआईए की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एनआईए को गैंगस्टर के खालिस्तानी समर्थकों के साथ गठजोड़ के लिंक मिले हैं। एनआईए ने पहले अपने स्तर पर इसकी जांच की है। आंतरिक जांच में कुछ सुराग एनआईए के हाथ लगे हैं। उसी के आधार पर आज एनआईए राजस्थान समेत कई राज्यों में एक साथ छापामारी कर रही है।
बीते दिनों एनआईए ने खालिस्तान से संबंध रखने वाले आतंकियों और गैंगस्टर्स की एक लंबी सूची जारी की थी। इसके साथ ही उन आतंकियों और गैंगस्टर्स की संपत्ति, बेनामी, बिजनेस पार्टनर और बिजनेस से जुड़ी कोई भी जानकारी होने पर एनआईए से साझा करने की अपील भी एजेंसी ने की थी। इसके बाद कुछ लोगों की संपत्ति जब्त भी की गई है। पंजाब से शुरू हुआ खालिस्तान मूवमेंट अब कनाडा में पैर जमा चुका है। वहां से इस मुहिम को फंडिंग और वैचारिक समर्थन की बात सामने आने के बाद से ही भारत और कनाडा के कूटनीतिक रिश्ते प्रभावित हुए हैं। एनआईए की जांच में देश के कई कुख्यात गैंगस्टर्स का खालिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। इसके बाद एनआईए ने इन गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू किया है।
छापेमारी के तहत जोधपुर जिले के पीपाड़ क्षेत्र में भी एनआई की कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई विदेश से हो रहे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के चलते की गई है। एनआईए की टीम ने पीपाड़ थाना क्षेत्र के कोसना निवासी सुरजीत बिश्नोई नामक युवक को पूछताछ के बाद नोटिस देकर उसे तीन अक्टूबर को दिल्ली एनआईए में पेश होने का निर्देश दिया है। 28 साल के सुरजीत के बैंक खाते में विदेश से राशि आने की बात सामने आई है। एनआईए की टीम ने जैसलमेर के पोकरण इलाके के रामदेवरा, पोकरण और छायण गांव में कुछ लोगों से पूछताछ की। इस दौरान कनाडा में संचालित हो रहे खालिस्तान नेटवर्क से बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार छायण गांव में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए व्यक्ति से खालिस्तानी नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए को इनपुट मिला था कि पकड़ा गया व्यक्ति कनाडा में खालिस्तान के लोगों के संपर्क में है। उससे छायण पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक को वॉट्सऐप पर कनाडा से कॉल आई थी। युवक के अकाउंट से पैसा भी ट्रांसफर हुआ है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।