Monday , December 16 2024

न खम्बा न तार, अड़तीस साल बाद आरसी लाख के पार

विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर पीडित ने एसडीएम से की शिकायत, जांच के आदेश
प्रतापगढ़। ……. अडतीस वर्ष पहले किसान की विद्युत कनेक्शन के कटने पर विभाग ने नलकूप से खम्भे व तार उखाड लिये। पीडित का सेवा भुगतान के जरिए कनेक्शन भी बंद हो गया। अब लगभग चार दशक हो रहे है विभाग ने दिव्यांग किसान को आरसी के नाम पर एक लाख तिहत्तर हजार पांच सौ चौवालिस रूपये की नोटिस थमा दी। लाखों के बकाये की नोटिस मिलते ही पीडित के पांव तले जमीन खिसक गयी। पीडित ने एसडीएम से मिलकर दुखडा सुनाया तो एसडीएम ने अधिशाषी अभियंता लालगंज को समस्या के निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये हैं। लालगंज के बभनपुर निवासी रघुवीर प्रसाद के पुत्र कल्लू ने एसडीएम को दिये गये शिकायती पत्र मे कहा है कि उसके खेत में नलकूप का कनेक्शन विभाग ने वर्ष उन्नीस सौ चौरासी से समस्त भुगतान प्राप्त करने के बाद बंद कर दिया। विभाग उसी समय कनेक्शन के लिए लगे खंभे व तार भी उठा ले गया। इस अवधि मे पीडित को विभाग के द्वारा बकाये की कोई नोटिस भी नही मिली। सात जनवरी को अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड लालगंज के कार्यालय से कल्लू के नाम विभागीय बकाये की आरसी तहसील भेजवायी गयी। आरसी मे पीडित पर एक लाख तिहत्तर हजार पांच सौ चौवालिस रूपये का बकाया दर्शाया गया है। आरसी की जानकारी अमीन से मिलते ही बीमार किसान आवाक रह गया। पीडित ने गांव के प्रधान का प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए एसडीएम को लिखित दुखडा सुनाया है। एसडीएम सौम्य मिश्र ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अभियंता लालगंज को जांच कर निस्तारण के आदेश दिये हैं। इस बाबत अधिशाषी अभियंता लालगंज लक्ष्मीशंकर का कहना है कि मामले मे प्रथम दृष्टया प्रोविजनल बिल की बढोत्तरी प्रतीत होती है, शिकायतकर्ता से उसके पीडी के अभिलेख मांगे गये हैं, वहीं पूरे मामले की स्थलीय जांच एसडीओ लालगंज को सौपते हुए आख्या तलब की गयी है।