Monday , December 23 2024

किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने की छेड़छाड़ तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में शनिवार रात किशोरी को पड़ोसी युवक घसीट ले गया। विरोध करने पर आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एक मोहल्ले की किशोरी शुक्रवार रात करीब 11 बजे दरवाजे पर खड़ी थी। तभी पड़ोसी युवक पहुंचा और किशोरी को अपने घर के अंदर घसीट ले गया। शोर मचाने पर किशोरी को बचाने उसकी मां पहुंची। वह बेटी को बचाने की कोशिश करने लगीं, तभी आरोपी ने मां-बेटी को पीटा। किसी तरह से मां-बेटी घर पहुंची। कुछ देर बाद आरोपी गोरे और उसका भाई व पिता किशोरी के घर पहुंचे और इन लोगों के साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि आरोपियों के हमले में उसे और उसकी बेटी, बेटे को चोटें आई हैं।