फतेहपुर (अमर चेतना)। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, फतेहपुर सचिव (पूर्ण कालिक) श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, श्री अशोक कुमार सिंह तृतीय की अध्यक्षता में, विश्राम कक्ष में सभी बैंक अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत की बैठक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 11 दिसंबर के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए आहूत की गयी।
उक्त बैठक में मो0 अहमद खान नोडल अधिकारी/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष टंडन शाखा प्रबंधक (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया), श्री राजेंद्र कुमार उमराव शाखा प्रबंधक (यूनियन बैंक), श्री मो0 शावेज शाखा प्रबंधक, श्री नीरज पटेल प्रबंधक, श्री आनंद कुमार प्रबंधक, श्री राकेश कुमार गुप्ता डी0सी0 बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, श्री गौरव त्रिपाठी जिला अ0प्र0का0, का श्री वी0डी0 मिश्रा अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री मुकुंद सिन्हा प्रबंधक, श्री अनुराग निगम मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, श्रीमती निरुपमा प्रताप अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिंदकी, श्री एस0के0 साहन सीनियर मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री सचिन कुमार पी0एम0टी0 मैनेजर उपस्थित रहे।
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय नलसा एवं सालसा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य आम जनमानस के लघु वादो, बैंक वसूली वाद जलकर, गृहकर, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र सर्विस मैटर आदि मामलों को शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण एवं एक जन मंच प्रदान करना है। सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी धन राजकोष में जाता है, वह जनता का ही धन है अतः हमें यह गांठ बांध लेना चाहिए कि जो भी हम कार्य करें वह जनता के हित में हो एवं जनता के लिए ही कार्य करें।
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित 950 वाद से ज्यादा का लक्ष्य इस बार रखना है। लीड बैंक मैनेजर द्वारा अवगत कराया कि इस लोक अदालत में लगभग 10119 बैंक वसूली वाद लगाये गये हैं एवं लगभग 1500 बैंक वसूली वाद निस्तारित किए जाने का लक्ष्य है।
सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि नोटिसे ससमय तमिला हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर में प्रेषित कर दें जिससे पक्षकारों को ससमय तामिला हो सके। हमें अपना प्रयास इस स्तर पर रखना चाहिए कि हमारा जनपद फतेहपुर गरिमामयी स्थित पर बना रहे।