Monday , December 23 2024

मॉं हीराबेन ने राष्ट्र को एक कोहिनूर हीरा दिया : नरेंद्र कुमार सिंह गौर

मां ने मोदीजी को दिया ‘काम करो बुद्धि से जीवन जियो शुद्धि से’ का मूल मंत्र : गणेश केसरवानी

प्रयागराज, 30 दिसम्बर। भाजपा प्रयागराज महानगर के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में मां हीराबेन ने राष्ट्र को एक कोहिनूर हीरा दिया, जिसकी चमक आज सारी दुनिया को दिखाई दे रही है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि मां हीराबेन ने नरेंद्र मोदी को ‘काम करो बुद्धि से जीवन जियो शुद्धि से’ का मूल मंत्र दिया और उसी मूल मंत्र को लेकर देश के नरेंद्र मोदी पूरी इमानदारी और कर्मठता के साथ राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। और उनके नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ वैश्विक पटल पर दिखाई पड़ रहा है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ हीराबेन के चरणों में अंतिम प्रणाम करता हूं। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, रणजीत सिंह, राजेंद्र मिश्र, शशि वार्ष्णेय, डॉ शैलेंद्र पांडे, आभा मधुर श्रीवास्तव, पदुम जायसवाल, विक्रम सिंह भदौरिया, मनोज कुमार कुशवाहा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां हीराबेन राष्ट्र की माता रही जिनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां हीराबेन की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। इस दौरान मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी एवं दिलीप चतुर्वेदी, श्याम प्रकाश पांडे सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।