कौशाम्बी। विकास खण्ड सिराथू क्षेत्र के एक गांव में प्रसव के बाद एंबुलेंस से डिलेवरी के लिए अस्पताल जा रही गर्भवती को रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस में मौजूद स्टाफ ने डिलिवरी कराई।जहां जच्चा व बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है जिन्हें सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया हैं।
सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के मोहब्बतपुर वारी गांव के रहने वाले मो इमरान की पत्नी सलमा बानो गर्भवती थी। शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर आशा उमा देवी की सहायता से गर्भवती महिला को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल डिलेवरी के लिए लेकर जा रहे थे जहां रास्ते मे प्रसव पीड़ा तेज होने पर आशा की सहायता से एम्बुलेंस चालक जितेंद्र सिंह ने एंबुलेंस रास्ते में खड़ी कर आशा व ईएमटी सतेंद्र और पायलट जितेंद्र कुमार सिंह ने सूझबूझ से प्रसव कराया।जहां जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है। जिन्हें सिराथू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।