Monday , December 23 2024

दलित किशोरी के साथ छेडछाड, एससीएसटी समेत गंभीर धाराओं मे केस

प्रतापगढ़। मवेशी चराने गयी दलित किशोरी के साथ छेडछाड तथा अश्लील हरकत को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीडन तथा मारपीट व जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया गया है। उदयपुर थाना के देवसढ़ा रेहुआ लालगंज निवासी शिवकुमार सरोज की पुत्री प्रिया ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बाइस दिसंबर को दिन मे तीन बजे वह घर से कुछ दूर स्थित एक गैस एजेंसी के समीप मवेशी चराने गयी थी। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद बगल के गांव बरगदही निवासी प्रदीप मिश्र झाड़ियो मे छिपकर बैठा था। आरोपी ने पीड़िता के बाग के पास पहुंचने पर आरोपी ने उसे पकड लिया और छेडछाड तथा अश्लील हरकत करने लगा। पीडिता द्वारा छेडछाड का विरोध किये जाने पर आरोपी ने उसे जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे कहीं मुंह खोलने पर जानलेवा धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप के खिलाफ रविवार की देर रात केस दर्ज किया है।