Monday , December 23 2024

दो सीसी मार्गों का विधायक ने किया उद्घाटन

फतेहपुर। विधायक निधि से निर्मित दो सीसी मार्गों का बुधवार को सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि इन मार्गों के बन जाने से अब यहां के रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शहर के लोधीगंज मुहल्ले में सीसी मार्गों का लोकार्पण करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी का स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होने दोनों मार्गों का उद्घाटन किया। विधायक ने बताया कि लोधीगंज चौराहे के पास डा. राम सिंह के घर से दिलीप के घर तक 160 मीटर रोड का 13 लाख रूपये की लागत से निर्माण कराया गया है। इसी तरह स्वराज गेस्ट हाउस के पास अवधेश के घर तक 40 मीटर सड़क का निर्माण तीन लाख रूपये की लागत से कराया गया है। इन मार्गों के निर्मित हो जाने से अब यहां के बाशिंदों को जलभराव से निजात मिल जायेगी। उपस्थित मुहल्लेवासियों ने सदर विधायक का आभार जताया। इस मौके पर मनोज लोधी, राहुल लोधी, डा. फूल सिंह लोधी, रामराज चौधरी, आनंद, विनोद मौर्या, पितांबर, बाल गुप्ता, नवाब मलिक, डा. विवेक यादव भी मौजूद रहे।