महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद महोबा में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति/एण्टी रोमियों प्रभारी निरीक्षक रचना सिहं, प्रभारी महिला थाना उ0नि0 शिल्पी शुक्ला मय टीम द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को 1090-वूमेन पॅावर लाइन,181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 –मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा, 155260- साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में जागरूक किया गया ।
इसी क्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने हेतु गठित टीमों द्वारा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क”के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी, जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है, एन्टी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी कोई समस्या है तो उन्हे नोट कर उसका त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है ।