Wednesday , April 2 2025

विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाई गई मिसाइलमैन डॉ. कलाम की जयंती

छिवलहा, फतेहपुर। राजकीय विद्यालय अकबरपुर चोराई प्रांगण में स्थित कलाम वाटिका में डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाई गई। इस दौरान बच्चों को मिठाइयां बांटी गई उपहार भेंट किया गया। एयर वेटरन प्रमोद द्विवेदी ने ग्राम प्रधान मो. खतीब के साथ डॉ. कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया छात्र छात्राओं ने भी पुष्प अर्पित किए। एयर वेटरन प्रमोद द्विवेदी ने डॉ कलाम साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिसाइल मैन से देश प्रेम एवं देश सेवा की शिक्षा मिलती है और हमें उनके आदर्शों पर चलना होगा।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने उनकी उपलब्धियों पर भारत रत्न से सम्मानित किया। राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद भी वे विश्वविद्यालय में जाकर छात्रों से बात करते रहते थे और उनका निधन भी छात्रों को व्याख्यान देते समय हुआ था।इसीलिए इनकी जयंती को विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाया जाता है। स्कूल कैप्टन सचिन वर्मा ने डॉ कलाम साहब पर लिखी कविता सुनाई। बहुत से छात्र छात्राएं उनके विचारों को लिखकर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मो. खतीब, तारिक, राकेश,अभय सिंह, ओम प्रकाश, शेर सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।