किसानों से की अपील गाय को पालें , वो हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है
अविनाश पाण्डेय
अमर चेतना न्यूज
ऊंचाहार रायबरेली । लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। और उनके मंत्री गांव- गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में आज कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा में गांव- गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में लोगों को अवगत करा रहे थे। इसी क्रम में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ऐहारी बुजुर्ग में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।
मंत्री की चौपाल में प्रमुख समस्या छुट्टा जानवरों की रही जिससे जनता परेशान दिखी। ऐहारी बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि अनुज शुक्ल ने ग्रामसभा की कई समस्याओं से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को अवगत करवाया। वहीं अवधेश शुक्ला ने ग्राम सभा में एक सरकारी नलकूप लगाए जाने की मांग की जिससे किसानों को सिंचाई करने में सुविधा मिल सके। समाजसेवी श्री कृष्ण पाण्डेय ने पूरे रतना से सलारपुर पक्की सड़क तक मार्ग बनाए जाने की बात कही। कृष्णा पाण्डेय ने बताया इस सड़क का कई बार सर्वेक्षण हो गया है लेकिन इस मार्ग का निर्माण आज तक शुरू नहीं हुआ जिस पर मंत्री ने इस मार्ग को बनवाए जाने की बात कही।
एडवरटाइज 👆
समाजसेवी अविनाश पाण्डेय ने शालिकेश्वर महादेव मंदिर से टेलपुल तक कच्ची एवम गड्ढा युक्त सड़क होने की बात कही और बताया कि इस सड़क का निर्माण होने से ब्लॉक मुख्यालय और सलोन के लिए रास्ता सुगम हो जायेगा। अविनाश पाण्डेय ने ग्रामसभा में एक मार्केट बनवाए जाने की बात भी कही जिससे कई परिवारों के रोजी रोजगार को भी बल मिलेगा साथ ही क्षेत्र के लोगों को भी जरूरत की सामग्री नज़दीक ही मिल जायेगी। इस अवसर पर कनक बिहारी सिंह, प्रवीण गुप्ता, सोनू सिंह,हिमांशु पाण्डेय, तरुण पटेल, दिव्य तिवारी , समाजसेवी राजेश तिवारी, बब्बू शुक्ल, गोपाल शुक्ल पूर्व जिलापंचायत प्रतिनिधि , सुनील पाण्डेय, विष्णु पाण्डेय, ताराशंकर पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।