Monday , December 23 2024

अधेड़ की सरेआम गोली मारकर हत्या 

  • गांव के युवक ने दिया घटना को अंजाम 
  • एनटीपीसी पुलिस चौकी क्षेत्र में,चोरी की घटना के बाद दूसरी बड़ी घटना
 रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) खुलेआम एक युवक ने अपने ही गांव के अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है । हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है ।
    यह दुस्साहस भरी घटना बुधवार की शाम को ऊंचाहार सलोन मार्ग स्थित मनीराम पुर गांव के शारदा सहायक नहर के पुल के पास हुई है । एनटीपीसी पुलिस चौकी क्षेत्र का यह चोरी की बड़ी घटना के बाद दूसरी बड़ी घटना है। घटना स्थल बहुत ही संवेदनशील है । यहां पर चौकी पुलिस के साथ डायल 112 की भी जीप तैनात रहती है । बुधवार की शाम को पास के गांव महावीर का पुरवा निवासी शंभू यादव( 50) एक पान की दुकान पर बैठकर टीवी देख रहे थे । तभी अचानक उनके गांव का एक युवक वहां पहुंचा और उसने तमंचा निकाकर शंभू यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । अचानक घटी इस घटना से वहां पर भगदड़ मच गई । और आसपास के सारे दुकानदार अपनी दुकानों में छिप गए । घटना को अंजाम देकर युवक बड़े आराम से मौके से फरार हो गया । आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी इंचार्ज उस समय इसी पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे किन्तु गोलीकांड की आवाज सुनते ही वह भी मौके से दूर भाग गए । बाद में मौके पर पहुंची पुलिस शंभू यादव को सीएचसी लाई । जहां  डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया । घटना का कारण  कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है । कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि गोली लगने से अधेड़ की मौत हुई है ।  शव को कब्जे में लिया गया है । अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है ।